सड़कों पर नजर आई भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद रविवार को पूरे राज्य में सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' लगा। लोगों ने घरों से बहार नहीं निकलकर इसे सफल बनाने का प्रयास किया। हालांकि, सोमवार को स्थिति इसके विपरीत नजर आई। पूरे राज्य में धारा 144 लागू होने के बावजूद कई शहरों में सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ नजर आई। मुंबई एक वेस्टर्न-एक्सप्रेसवे पर भी भारी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आये। इसमें ज्यादातर वे लोग थे जो बंदी के चलते घरों का राशन खरीदने के लिए बाहर निकले थे।